गढ़वा, जनवरी 24 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान सड़क हादसा में मानस गंगोत्री मेडिकल कॉलेज के 25 वर्षीय छात्र हरेंद्र मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सिंघीताली मुख्य पथ पर हनुमान मंदिर के समीप उस समय हुई, जब कॉलेज के छात्र-छात्राएं सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस के रूप में जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से एक ट्रक कोयला अनलोड कर केतार की ओर से वापस लौट रहा था। उसी दौरान ट्रक ने जुलूस में शामिल छात्र हरेंद्र मेहता को सामने से धक्का मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने का प्रयास करने लगा लेकिन जुलूस में शामिल अन्य छात्रों ने त...