भागलपुर, अगस्त 15 -- अकबरनगर संवाददाता अकबरनगर भागलपुर के बीच भवनाथपुर बगीचे के समीप एनएच 80 पसे बाढ़ का पानी उतरने के बाद से ही आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि इस मार्ग से पहले की तरह वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है। उम्मीद है एक दो दिनों में पूरी तरह से सड़कों से परिचालन शुरू हो पाएगा। 8 अगस्त को एनएच पर चार फीट पानी के तेज बहाव के कारण वाहनों और लोगों की सुरक्षा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए अकबरनगर पुलिस ने थाना के समीप से परिचालन पर रोक लगा दिया था। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...