गढ़वा, अगस्त 18 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर विभिन्न मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। टाऊनशिप दुर्गा मंदिर प्रांगण स्थित राधे कृष्ण मंदिर, ब्लॉक गेट के समीप, झगराखांड़, चपरी, मकरी, अरसली, पंडरिया, कैलान सहित कई स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। टाऊनशिप दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने देर रात तक पूजा-अर्चना कर जन्माष्टमी का पर्व मनाया। मंदिर समिति के सचिव शिवपूजन यादव सहित आलोक चौबे, जसवंत चौबे, प्रदीप चौबे, बुचून सिंह, ध्रुव नारायण दुबे, दिवाकर चौधरी, संजीव सिंह, प्रथम चौबे, गोलू कुमार, अशोक पांडेय, मनोज कुमार गुप्ता और शांतनु कुमार ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं...