गढ़वा, नवम्बर 14 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी गौरव आनंद के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । शोकसभा के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय बंद कर दिया गया। गौरव आनंद देवघर के रहने वाले थे। मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि काम के प्रति लगनशील कर्मी को हम सबों ने खो दिया है। इस दुःख की घड़ी में परिजनों को ईश्वर मजबूती प्रदान करें। ज्ञात हो कि अंचल कार्यालय के सिंदुरिया, भवनाथपुर, अरसली उतरी व दक्षिणी के अलावा कैलान पंचायत में पदस्थापित कर्मचारी गौरव आनंद का बुधवार की देर शाम में सरकारी आवास के बाथरूम में शव मिला था। गौरव बुधवार को ऑफिस नहीं आए थे। दिन भर उनके आवास का दरवाजा नहीं खुलने और मोबाइल रिसिव नहीं करने पर सहकर्मियों ने उसकी सूचना सीओ शंभु राम को दी थी। उसके बाद सीओ...