गढ़वा, जुलाई 10 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। बाजार परिसर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से मंगलवार देर शाम स्थानीय सूर्य मंदिर परिसर में बीडीओ नंदजी राम और सीओ शंभु राम की उपस्थिति में व्यवसायिक संघ के सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी ने मिलकर सहयोग देने पर अपनी सहमति जताई। मौके पर सीओ ने कहा कि नगर की सुंदरता और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए सभी दुकानदार अपनी दुकान के आगे से अतिक्रमण हटा लें। सीओ ने कहा कि दो दिनों के भीतर जो दुकानदार स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाएंगे उनके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करने को बाध्य होगी। वहीं उनके खिलाफ जबरन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सूर्य मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्र में नियमित सफाई की...