मधुबनी, सितम्बर 8 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड के बथुआहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की स्थिति विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था संकट में है। जबकि विद्यालय में 73 बच्चे नामांकित हैं और चार शिक्षक पदस्थापित है। एचएम शमशा बेगम ने बताया कि स्कूल पोषक क्षेत्र की आबादी ढाई हजार है। लेकिन भवन के अभाव में बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। विद्यालय की स्थापना वर्ष 2007 में हुई। तबसे लेकर अब तक इस विद्यालय को अपना भवन नहीं है। विद्यालय भवन निर्माण के लिए फिलहाल दो कट्ठा जमीन उपलब्ध कराई गई है। जो गांव के ही मो. ताजिम के पिता ने दान में दी है। बावजूद इसके अब तक भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है। वर्तमान में विद्यालय मो. ताजिम के घर के बरामदे पर चल रहा है। बरामदे में बच्चों के बैठने और पढ़ाई की व्यवस्था सीमित है। न तो उचित कक्षा...