बिहारशरीफ, मई 18 -- भवनहीन दो स्कूल आज से अपने भवन में होंगे शिफ्ट बेलदरिया और चकंदरा प्राइमरी स्कूल चल रहे थे दूसरे भवन में शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भवनहीन दो प्राइमरी स्कूलों के भवन बन गये हैं। सोमवार से दोनों स्कूलों का संचालन अपने भवन में होगा। डीईओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि चेवाड़ा के बेलदरिया प्रामरी स्कूल का अपना भवन नहीं था। इस स्कूल का संचालन दूसरे स्कूल में टैग कर किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इसी तरह प्राइमरी स्कूल, चकंदरा पूर्वी को भी अपना भवन नहीं था तो इस स्कूल का संचालन सामुदायिक भवन में किया जा रहा था। डीईओ ने बताया कि इन दोनों स्कूल का अब अपना भवन बन गया है और शनिवार को हैंडओवर भी कर दिया गया है। सोमवार से इन दोनों स्कूलों का संचालन अब अपने भवन से होंगे। एचएम से लेकर शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। जिला में ...