प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। जीटी रोड किनारे भवनस्वामियों को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से भेजे गए नोटिस के खिलाफ क्षेत्र के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई मीटिंग में व्यापारियों ने भवनस्वामियों को भेजा गया नोटिस रद करने की मांग की। पूर्व सांसद शैलेंद्र की अगुवाई में व्यापारियों ने कहा कि शेर शाह सूरी मार्ग किनारे व्यापारी दशकों से व्यापार कर रहे हैं। मार्ग किनारे अधिकतर भवन प्रयागराज विकास प्राधिकरण के गठन के पहले के हैं। भवनों में दशकों पहले से व्यावसायिक गतिविधियां हो रही हैं। पीडीए ने अब भवनस्वामियों को भवनों में व्यवसाय करने के खिलाफ नोटिस भेजा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल व्यापारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुराने भवनों को कोई नु...