अलीगढ़, जुलाई 6 -- हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के साधू आश्रम हल्का अंतर्गत गांव भवनगढ़ी में पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार की रात हुई फायरिंग से गांव में दहशत व्याप्त है। पीड़िता बीना देवी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ शनिवार को थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार भवनगढ़ी निवासी बीना देवी पत्नी मोहन सिंह ने बताया कि 27 जून 2025 को वह अपने बेटे आकाश के साथ मायके गई हुई थीं, उसी दिन उसका छोटा बेटा शिवम साधू आश्रम आया था। रास्ते में मिले चेंचू व प्रवीन निवासीगण ग्वालरा ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। लौटने पर उसने उनके घर शिकायत की तो उक्त चेंचू व प्रवीन उसके बेटों को जान से मारने की धमकी देने लगे। उसी रंजिश के चलते 30 जून 2025 की रात करीब 11:20 बजे चेंचू, प्रवीन व भूपेंद्र उर्फ बॉबी पुत्र कारे सिंह के साथ हथ...