कौशाम्बी, अगस्त 11 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में नव-प्रवेशी विद्यार्थियों का दीक्षारम्भ कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर श्वेता ने महाविद्यालय में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी देते हुए उनके सर्वांगीण विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रोफेसर विवेक निराला ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से इस गौरवशाली परम्परा और गरिमामय इतिहास को बनाए रखने की अपील किया। महाविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने महाविद्यालय में अनुशासन की आवश्यकता बताते हुए महाविद्यालय के अनुशासन की मर्यादाओं की ओर संकेत किया। डॉ. धर्मेन्द्र अग्रहरि ने महाविद्यालय में कला संकाय में उपलब्ध विषयों के...