लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम भल्लिया बुजुर्ग में इन दिनों चोर गिरोह की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से अज्ञात चोर गिरोह गांव में घुसने की कोशिश कर रहा है, जिससे पूरे गांव में रात्रि जागरण और निगरानी की हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ये चोर गिरोह गांव के बाहर स्थित मोबाइल टावर के पास अपनी गाड़ियां खड़ी करता है और वहीं से ड्रोन कैमरे की मदद से गांव की गतिविधियों पर नजर रखता है। ड्रोन की भनक लगते ही गांव में शोर मच जाता है। गांव वालों ने बताया कि बीती रात भी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर उन्होंने तुरंत ढखवा पुलिस सहायता केंद्र को सूचना दी थी। हालांकि, अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का स्वयं जाग कर चोरों की लगातार कोशिशों से परेशान होकर ग्रामीण...