नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई की कारों को खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि बीते महीने यानी मार्च, 2025 में हुंडई क्रेटा 18,000 से ज्यादा एसयूवी बेचकर कंपनी के साथ-साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। हालांकि, इसी दौरान कंपनी की धांसू इलेक्ट्रिक कार हुंडई कोना ईवी (Hyundai Kona EV) को निराशा हाथ लगी। कोना ईवी को बीते महीने एक भी खरीददार नहीं मिला। बता दें कि कंपनी ने भारत में कोना ईवी को डिस्कंटीन्यूड कर दिया है। हालांकि, इसके कुछ मॉडल अभी भी डीलरशिप पर मौजूद हैं। यह भी पढ़ें- अचानक बढ़ गई इस लग्जरी कार की सेल्स, मार्च में 1721% की ग्रोथ मिलीइतनी है ईवी की कीमत फीचर्स के तौर पर ईवी में सनरूफ, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के अल...