लखीसराय, जून 30 -- चानन, निज संवाददाता। जहां एक तरफ पूरे देश में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं कई विभाग ऐसे भी हैं जहां स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसकी ताजा मिसाल भलूई हॉल्ट है, जहां शौचालय और प्लेटफॉर्म की हालत गंदगी के कारण खराब है। रेलवे प्रशासन गंभीर होने के बजाए बेखबर है। रेलवे परिसर में प्रवेश करते ही महसूस होने लगता है कि यहां सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है। प्लेटफॉर्म के साथ ही बाहरी हिस्सा में झाड़-झंखार उग गए है, जिस वजह से हर तबके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को रेलवे हॉल्ट पर ठहरकर ट्रेन पकड़ना मुश्किल होता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि रेलवे प्लेटफॉर्म के साथ ही आस पास के इलाके व कर्मी के लिए बने शौचालय की साफ-सफाई टिकट संवेदक के जिम्मे होता है, इसके लिए प्रत्येक ...