लखीसराय, अक्टूबर 6 -- चानन, निज संवाददाता। भलूई रेलवे हॉल्ट पर कोरोना काल के पूर्व रूकने वाली टाटा बक्सर सुपर एक्सप्रेस, एवं पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने से लोगों में विभाग के प्रति मायूशी व्याप्त है। ट्रेन ठहराव को लेकर यहां के लोगों द्वारा कई बार केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद को भी पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया, बावजूद ठहराव संभव नहीं हो सका है। जबकि मनकट्ठा सहित कई स्टेशनों पर कोरोना काल के पूर्व रूकने वाली ट्रेनों का ठहराव यथावत किया गया है। यहां के लोगों के अनुसार अंग्रेज के जमाने में स्थापित भलूई रेलवे स्टेशन पर दोनों ट्रेन ठहराव जरूरी है। कुंदर मुखिया प्रभा देवी द्वारा भी केन्द्रीय मंत्री सह सांसद को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया था। केन्द्रीय मंत्री द्वारा मुखिया के पत्र को रेल मंत्राल...