लखीसराय, जुलाई 7 -- चानन, निज संवाददाता। भलूई हॉल्ट से आदिवासी गांव गोवरदाहा कोड़ासी की ओर जाने वाली नहरी पुलिया काफी जर्जर हो गया है। पुलिया जर्जर रहने से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। सिंचाई विभाग द्वारा पांच दशक पहले स्टेशन आने के लिए पुलिया का निर्माण कराया गया था, वर्तमान में पुलिया की स्थिति जर्जर है। भलूई हॉल्ट के स्थानीय दुकानदार सुशील कुमार, अजीत कुमार सिन्हा, जितेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह आदि ने कहा कि कुंदर-बन्नु बगीचा नहर पर मननपुर गांव के निकट सिंचाई विभाग द्वारा पांच दशक पहले बनाया गया पुलिया काफी जर्जर हो गया है। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। थोड़ी से चूक हादसे का कारण बन सकता है। पुल के दोनों तरफ के रेलिंग आधा से ज्यादा टूटा हुआ है, पीलर में भी दरार आ गई है, बावजूद विभाग सुध नहीं ले रही है। बताया जा रहा...