लखीसराय, जुलाई 28 -- चानन, निज संवाददाता। भलूई रेलवे स्टेान पर कोरोना काल के पूर्व रूकने वाली 18621-18622 पटना हटिया पाटलिपुत्र एवं 18183-84 टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को लेकर सांसद सह केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह को आवदेन दिया गया। कुंदर मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय द्वारा दिल्ली में मुलाकत कर ट्रेन ठहराव को लेकर आवदेन दिया गया। मंत्री सह सांसद को आवदेन देकर अनुरोध किया गया कि कोरोना काल के पूर्व भलूई हॉल्ट पर दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव था, इसे पूर्ववतः करा दिया जाए। दोनों ट्रेन जनहित के लिए जरूरी है। भलूई हॉल्ट के अलावा शहीद जितेन्द्र हॉल्ट पर सभी मेमू ट्रेनों का ठहराव भी पूर्ववतः करा दिया जाए। इलाके लिए भलूई रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक माना जाता है। यहां से रोजना सैकड़ों लोगों का आना -जाना लगा रहता है। वर...