लखीसराय, सितम्बर 6 -- चानन, निज संवाददाता । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पहली बार केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद चानन आएं। केन्द्रीय मंत्री का पहली बार चानन आगमन में मलिया से लेकर कुंदर तक गर्मजोशी के साथ कार्यकर्त्ता व स्थानीय नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। मननपुर रेलवे मैदान में जनसंवाद सह सम्मन समारोह का मुख्य कार्यक्रम आहूत की गई। जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल की अध्यक्षता एवं संग्रामपुर मुखिया दीपक सिंह व मननपुर बाजार के रामानंद वर्मा के संचालन में आहूत जनसंवाद सह सम्मान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मननपुर रेलवे मैदान के अलावा मलिया में मुखिया डबलू पासवान, भंडार में मुखिया दीपक सिंह, गोपालपुर में जदयू नेता रामदेव...