बांका, नवम्बर 24 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत स्थित बिहार भलूआ गांव में रविवार की सुबह गैस सिलेंडर में अगलगी घटना हुई। पीड़ित किसान चमरू साह ने बताया कि इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर भस्म हो गया।घटना का कारण सिलेंडर लिकेज से हुई। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि पुत्री रानी कुमारी की शादी आज 24 नवंबर सोमवार को है। इस दौरान घर में शादी की तैयारी चल रही थी। घटना की सुबह घर के सदस्य अतिथियों का भोजन तैयार कर रहा था । किसी तरह एलपीजी सिलेंडर लिकेज के कारण आग लग गई। रसोईया डर के मारे शोर मचाने लगे। शोरगुल की आवाज सुन ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। तब तक आग ने पूरे सिलेंडर सहित झोपड़ी को छू लिया। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन लोग सिलेंडर फटने के भय से सहम रहे थे। इस बीच किसी तरह कुछ य...