छपरा, मई 17 -- तरैया। थाना क्षेत्र के भलूआ बाजार पर 12 मई की संध्या में दो पक्षों में हुई मारपीट में पीड़ितों द्वारा स्थानीय थाने में दो प्राथमिकी दर्ज कराकर बारह लोगों को नामजद किया गया है। पीड़ित रमेश महतो ने प्राथमिकी में मुकेश मांझी,श्यामबाबू मांझी,रोहित कुमार मांझी,सूरज मांझी,धीरज कुमार, विक्रमा मांझी सहित सात को नामजद किया है। वहीं दूसरे पक्ष के पीड़ित विक्रमा मांझी ने अपने प्राथमिकी में राजा महतो,रामदयाल महतो,पंकज महतो ,रविकुमार को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला को मारपीट कर चेन छीनी, प्राथमिकी तरैया। थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में 15 मई की सुबह में दरवाजे पर बैठी एक महिला को कुछ लोगो ने मारपीटकर चेन छीन लिया। इस सम्बंध में पीड़िता शिला देवी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें हरेंद्र राय ,...