भभुआ, अक्टूबर 18 -- मतदान केंद्र की कच्ची सड़क में उभर आए हैं जगह-जगह खतरनाक गड्डे एक किलोमीटर पहले ही वाहन छोड़ पगडंडी से जाना पड़ेगा बूथ पर (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भलुहां बूथ पर बड़ी मुश्किल से मतदानकर्मी पहुंच सकेंगे। वहां तक जाने में मतदाताओं को भी परेशानी होगी। क्योंकि वहां के पहुंच मार्ग के रूप में कच्ची पथ है। अगर बारिश हो गई तो परेशानी बढ़ जाएगी। ऐसे में उन्हें बदहाल पथ से होकर आना-जाना है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पथ से बूथ तक कोई वाहन नहीं पहुंच पाएगा, ऐसा उनका अनुमान है। ऐसे में मतदान कर्मियों को एक किमी. की यात्रा पगडंडी के सहारे करनी पड़ेगी। मतदान सामग्री भी बूथ तक पहुंचाना पड़ेगा। विदित हो कि प्रखंड मुख्यालय से करीब 8 किमी. दूर अल्लीपुर वितरणी पथ से लगभग एक किमी. से अधिक पूरब भाग में है। उक्त पथ में जगह-जगह बन...