सासाराम, मई 27 -- दिनारा, एक संवाददाता। बिहार सरकार के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने मंगलवार को रोहतास वन प्रमंडल अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र की भलुनीधाम ईको पार्क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में पर्यावरण संरक्षण और ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कहा कि भलुनी धाम ईको पार्क न केवल इस क्षेत्र की जैव विविधता को संरक्षित एवं समृद्ध करेगा, बल्कि यह आने वाले समय में पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में भी विकसित होगा। कहा कि पार्क का निर्माण पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य पर्यटन के साथ स्थानीय आजीविका, प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और जनभागीदारी को बढ़ावा देना है। कहा कि हमारा सपना है कि आने वाले समय में बिहार ईको टूरिज्म का हब...