गिरडीह, अक्टूबर 19 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान ने ग्राम पंचायत भलुटांड़ पंचायत सचिवालय जाने वाले सड़क निर्माण कार्य के अधूरा रहने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सड़क निर्माण कार्य लगभग चार माह पूर्व शुरू हुआ था, लेकिन पिछले दो माह से यह पूरी तरह ठप पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। अध्यक्ष पासवान ने बताया कि यह सड़क विद्यालय, पंचायत सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, श्मशान घाट, सरकारी तालाब और छठ घाट तक जाने वाला एकमात्र मार्ग है। निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन से सड़क पूरी तरह उबड़-खाबड़ हो गई है, जिससे रास्ता चलने लायक नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व निकट है और इसी मार्ग से डलिया व भलुटांड़ की महिलाएं और श्रद्धालु छठ घाट पहुंच...