देवरिया, मार्च 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। भलुअनी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम चार बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। जिसमें चार परीक्षार्थियों समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरभिंडा के रहने वाले प्रिंस यादव, बैकुंठपुर निवासी आकाश दुबे, विनय गड़ेर की तरफ स्थित एक इंटर कालेज में परीक्षा देने के लिए द्वितीय पाली में आए थे। परीक्षा देने के बाद बाइक से भलुअनी की तरफ जा रहे थे। अभी वह पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते चार बाइक आपस में टकरा गई। जिससे बाइक सवार प्रिंस याद...