चक्रधरपुर, जुलाई 9 -- चक्रधरपुर। चाईबासा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 75 ई चक्रधरपुर के भलियाकुदर हीरो होण्डा शोरूम के पास मंगलवार की शाम सीआरपीएफ वाहन के धक्के से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतना जोरदार था कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि बाइक सवार 32 वर्षीय करण चंपिया की सदर अस्पताल चाईबासा में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर आसनतलिया पंचायत के बांझीकुसुम गांव निवासी 32 वर्षीय करन चांपिया अपने दोस्त 28 वर्षीय अजय गोप के साथ पोटका से मेला देखकर वापस अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान होंडा शोरूम के पास सीआरपीएफ के वाहन के धक्के से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में करन चांपिया का सर वाहन के नीचे आने से कुचल गया जिससे करण चांपिया के सर से अत्यकिधक रक्तस्राव हुआ। वहीं घायल अजय गोप को भ...