पटना, मई 2 -- पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और बाहुबली नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लोकसभा चुनाव के पहले से कांग्रेस की लाइन-लेंथ पर चल रहे हैं, लेकिन अब शायद उनको लगने लगा है कि पार्टी गले नहीं लगा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव ने अपने दल जन अधिकार पार्टी का पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस में विलय का ऐलान किया था, लेकिन उसके बाद कांग्रेस और पप्पू का रिश्ता तेल और पानी की तरह ही चल रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले भाव मिलने का इंतजार कर रहे पप्पू यादव अब कांग्रेस के रवैए से निराश दिखने लगे हैं और मन का दुख खुलकर रखने लगे हैं। पप्पू यादव का एक इंटरव्यू वायरल है जिसमें वो कह रहे हैं- "भला है, बुरा है, जैसा है, मेरा पति मेरा देवता है।" पप्पू यादव कह रहे हैं कि पप्पू यादव का परिवार, कांग्रेस परिवार है। कांग्रेस माने या ना माने, हम ...