मुंगेर, नवम्बर 1 -- धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा प्रखंड के भलार -लाल खां मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया शुक्रवार दोपहर अचानक टूटकर गिर गई, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। पुलिया धंसने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो मे अफरातफरी मच गई। यह मार्ग धरहरा, जमालपुर और मुंगेर का मुख्य संपर्क पथ है। इस सड़क से रोजाना सैकड़ों लोगो के साथ-साथ कृषि एवं व्यापारिक गतिविधियो से जुड़े बड़े वाहनों का भी आवागमन होता है। घटना के समय पुलिया पर कोई वाहन नही था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया काफी पुरानी और लंबे समय से जर्जर थी। मरम्मत को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से कहा गया, लेकिन अनदेखी की गई। लगातार बारिश, मिट्टी कटाव और भारी वाहनों के दवाब के चलते पुलिया कमजोर हो गई थी, जो आखिरकार धंस गई। पुलिया टूटने से भालर, ल...