भागलपुर, जुलाई 18 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के भलार दुर्गा मंदिर के पीछे शुक्रवार को लड़की से छेड़खानी के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में इलाज के लिए भर्ती कराया।एक पक्ष के जख्मी निवास कुमार, मय दरियापुर निवासी कपिलदेव यादव का पुत्र है। निवास कुमार की शादी बड़ी गोविंदपुर गांव के रामदेव यादव की पुत्री से हुई है। निवास का कहना है कि उनकी साली को गांव के ही कमल किशोर यादव का पुत्र कुणाल कुमार काफी समय से परेशान कर रहा था। इसको लेकर दो दिन पहले महिला थाने में कुणाल कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर कुणाल कुमार ने निवास कुमार को बातचीत के बहाने बुलाया और फिर मार...