नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली सरकार बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रयास और तेज कर दिए हैं। सरकार ने भलस्वा लैंडफिल साइट को प्रदूषण के दृष्टिकोण से 'हॉटस्पॉट' घोषित करने की मांग की है। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण के लिए भलस्वा साइट पर 6 एंटी स्मोग गन और 12 स्प्रिंकलर लगाने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली सरकार में शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को भलस्वा लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया। यहां चल रहे बायो-माइनिंग, कचरा प्रोसेसिंग और धूल प्रदूषण नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। आशीष सूद ने बायो-माइनिंग कार्यों, ट्रोमल मशीन की कार्यप्रणाली और प्री प्रोसेस्ड कचरे के निस्तारण की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने ने बताया कि भलस्वा लैंडफिल साइट ...