नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को भलस्वा ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का किया निरीक्षणनई दिल्ली प्रमुख संवाददाता उत्तरी दिल्ली के भलस्वा इलाके में दिल्ली सरकार द्वारा तैयार कराए गए 7400 फ्लैट जल्द गरीबों को आवंटित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को भलस्वा क्षेत्र में बने ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निरीक्षण किया। वर्ष 2016 में तैयार किए गए यह फ्लैट आवंटित नहीं होने की वजह से जर्जर हालत में पड़े हैं। वर्षो से खाली पड़े इन फ्लैटों को देखकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और इसे दिल्ली के गरीब परिवारों के साथ सबसे बड़ा अन्याय बताया। मुख्यमंत्री ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन फ्लैटों को जल्द तैयार किया जाए, ताकि इन्हें झुग्गीवासियो को आवंटित किया जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार...