गिरडीह, दिसम्बर 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कोडरमा सांसद एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अगुवाई में झारखंड राज्य की बहुप्रतीक्षित एवं अत्यंत महत्वपूर्ण गांडेय प्रखंड की भलपहड़ी बहुउद्देशीय बांध परियोजना को लेकर नई दिल्ली में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण एवं परिणामोन्मुख बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जालान, गिरिडीह एवं जेडआरयूसीसी सदस्य (ईस्टर्न रेलवे) के साथ गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से परियोजना से जुड़े विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। लगभग 45 मिनट तक चली इस बैठक में भलपहाड़ी बांध परियोजना के सभी प्रमुख पहलुओं-पेयजल आपूर्ति, कृषि सिंचाई, औद्योगिक जल उपलब्धता, जल विद्युत उत्पादन तथा क्षेत्रीय सामाजिक-आर्थिक वि...