कटिहार, सितम्बर 25 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। हसनगंज प्रखंड स्थित कालसर पंचायत के पंचायत भवन समीप मुख्य ग्रामीण सड़क भर्रा गांव अंदर की ओर जाने वाली सड़क पर हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता है, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क से गांव जानें वाली सड़क के आसपास जल निकासी के लिए नाला नहीं रहने के कारण जल जमाव हो जाता है। जलजमाव से भर्रा बस्ती के ग्रामीण मच्छर जनित बीमारियों की आशंका से परेशान हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर जलजमाव होने के कारण छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में भी दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को जल निकासी हेतु आवश्यक पहल करने की मांग की है। राहगीर राहुल कुमार, पंकज कुमार, अवधेश कुमार, सोनी देवी, ग्रामीण दिनेश विश्वास, मनोज विश्वास, मुकेश ...