मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे। सदर अस्पताल की एबुलेंस से लावारिस मरीज को एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में लाया गया। भर्ती करने के लिए फाइल बनी। उसके बाद मरीज को बेड तक पहुंचाया भी नहीं गया। ड्रेसिंग कक्ष के सामने स्ट्रेचर पर ही उसकी सांसें थम गईं। कब थमी, किसी को कुछ पता नहीं। दूसरे दिन गुरुवार दोपहर बाद दूसरे मरीजों के परिजनों ने लावारिस शव को लेकर अस्पताल मैनेजर को बताया अस्पताल कर्मियों की नींद खुली। हेल्थ मैनेजर ने शव संबंधित जानकारी के लिए इमरजेंसी वार्ड इंचार्ज से बातचीत की। उन्हें बताया गया कि एक लावारिस का भर्ती कागजात है। पर वह कहां है, यह उन्हें पता नहीं है। नर्सिंग टेबल ने शव मात्र तीन-चार कदम की दूरी पर पड़ा था, लेकिन सभी स्टाफ कुछ भी जानकारी देने से मुकरते रहे। इसके बाद मैनेज...