चम्पावत, सितम्बर 14 -- लोहाघाट। बेरोजगार युवाओं ने रविवार को उत्तराखंड सरकार की नीतियों के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस और समूह ग की भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की है। रविवार को रामलीला मैदान में युवा मोहित सिंह और धीरज सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर बेरोजगारों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। युवाओं ने पुलिस भर्ती, समूह-ग और अन्य भर्ती परीक्षाओं में आयु सीमा बढ़ाने और आरक्षण कम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती नियमावली में हाल में बदलाव किए हैं, जो गलत हैं। युवाओं ने आरक्षण का मापदंड क्षेत्रीय आधार पर तय करने और आयु सीमा तत्काल बढ़ाने पर जोर दिया। प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने यह भी बताया कि इसी मुद्दे पर बेरोजगारों ने दिल्ली हाई कोर्ट में भी उठाया है। उन्...