अयोध्या, मई 27 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में गम्भीर रुप से बीमार महिला व उसके परिजनों के साथ उसी वार्ड में भर्ती एक मानसिक रोगी ने मारपीट किया। महिला की हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रिफर किया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने मामले में कोई भी शिकायत पुलिस ने नहीं किया है। जिला अस्पताल में 24 मई की रात नियावां गौरापट्टी की रहने वाली सकीना बानों को उसके परिजनों ने भर्ती कराया था। सकीना की बहू ने बताया कि जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में सकीना बेड नम्बर 25 में भर्ती थी। बेड नम्बर 27 पर कोई मानसिक रोगी भर्ती था। 25 मई की सुबह उस मरीज ने उनके पति व सास के साथ मारपीट किया। उसने आरोप लगाया कि उसने उसकी सास का गला दबाने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस आई व उसे लेकर गई। हालत खराब होने पर सकीना क...