औरैया, नवम्बर 10 -- औरैया, संवाददाता। जिला अस्पताल में सोमवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब भर्ती मरीज ने आयुष्मान कार्ड को लेकर अधिकारी पर धमकाने का आरोप लगा दिया। मरीज का कहना है कि उसने पहले भी दो बार कार्ड से इलाज कराया, लेकिन कोई विशेष सुविधा नहीं मिली। शहर के मुहल्ला कुंवर लाल निवासी स्व. कालका प्रसाद के पुत्र ने बताया कि वह पहले भी पचास शैय्या अस्पताल में दो बार आयुष्मान कार्ड से भर्ती हो चुका है, लेकिन उसे सामान्य मरीजों की तरह ही वार्ड में रखा गया और उपचार किया गया। मरीज का कहना है कि उसके कार्ड से ढाई हजार रुपये काट लिए गए, फिर भी कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं दी गई। इसलिए सोमवार को वह बिना कार्ड के भर्ती हो गया। इस दौरान जब आयुष्मान विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे और कार्ड दिखाने को कहा, तो मरीज ने आपत्ति जताई। आरोप है कि ...