बस्ती, अगस्त 19 -- बस्ती। जिला अस्पताल के न्यू सर्जिकल वार्ड में बुरी तरह घायल भर्ती मरीज 48 घंटे तक बेड पर पड़ा रहा, लेकिन उसका मेडिकल तक नहीं हो सका। मामला थाना सोनहा और सीएचसी भानपुर के बीच उलझा होने के कारण जिला अस्पताल के डॉक्टर भी मेडिकल के लिए कतराते दिखे। परिजनों के भाग-दौड़ के बाद सीएमओ ऑफिस से मिले आदेश के बाद वार्ड में पहुंचे डॉक्टर ने मेडिकल की औपचारिकता पूरी की। सोनहा थानाक्षेत्र के बड़ोखर निवासी अशोक (26) पुत्र स्व. राधेश्याम जिला अस्पताल में भर्ती हुए। पीड़ित अशोक की मां गुड़िया ने बताया कि गांव के तीन दबंग लोगों ने भैंस के चारा चरने के मामले को लेकर शनिवार को मारपीट कर सिर फोड़ दिया। बेहोशी की हालत में वह बेटे को लेकर सीएचसी भानपुर पहुंची। डॉक्टर नहीं मिलने पर फार्मासिस्ट ने जिला अस्पताल ले जाने को कहा। सिर से लगातार खून ब...