गोंडा, अक्टूबर 11 -- गोण्डा, संवाददाता। मेडिकल कालेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में भर्ती मरीजों को वार्डों में मैनिटोल बोतल नहीं मिल पा रही है। मरीजों को बाहर से खरीदने को कहा जाता है, जिससे मरीज परेशान हैं। वहीं स्टोर व सब स्टोर में पर्याप्त मात्रा में मैनिटोल उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में वार्डों के जिम्मेदारों की भूमिका पर उंगली उठ रही है। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध होने का दावा अस्पताल प्रशासन कर रहा है। इस दावे के बीच कई मरीजों व उनके तीमारदारों ने बताया कि एक्सीडेंट में सिर पर चोट लगने के बाद चढाया जाने वाला मैनिटोल बोतल वार्डों से उन्हें नहीं दिया जा रहा है। नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने भी बताया कि उसके रिश्तेदार मरीज से भी बाहर मैनिटोल बोतल मंगाई गई है। कई बार मांगने के ब...