महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसएसबी महराजगंज के तत्वावधान में सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं एवं युवतियों को केंद्रीय सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए तैयार करने के लिए संचालित पूर्व-भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। सीमावर्ती ग्रामों के कुल 450 युवाओं व युवतियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को जरूरी टिप्स दिए गए। समापन पर युवाओं में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी एसएसबी नरेश कुमार जांगिड रहे। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा की भावना को प्रबल करते हैं। उन्होंने युवाओं से निरंतर परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने का आ...