देहरादून, सितम्बर 13 -- भर्ती समर्थक शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन की वजह से अटके कामों की जिम्मेदारी लेने का फैसला लिया है। वह प्रधानाचार्यों का प्रभार लेने के साथ ही अंक सुधार मूल्यांकन और छात्रवृत्ति परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती परीक्षा के समर्थक शिक्षकों ने ऑनलाइन बैठक कर शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया। बैठक में फैसला लिया गया कि राजकीय शिक्षक संघ के दबाव में जिन स्कूलों के प्रभारी प्रधानाचार्यों ने प्रभार छोड़ दिया है, उन स्कूलों में भर्ती समर्थक शिक्षक प्रभार संभालेंगे। 16 सितंबर को होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा करवाने की भी हामी इन शिक्षकों ने भरी है। साथ ही उत्तराखंड बोर्ड के सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेश...