प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की स्टाफ नर्स एवं हॉस्टल वार्डन भर्ती परीक्षा में रविवार को स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में सात नकलची पकड़े गए थे। आरोपियों के पास से सात ब्लूटूथ व सिम और सात सिम कार्ड डिवाइस भी बरामद की गई थी। थरवई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करते हुए सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के बाद जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, चकिया घाट स्थित स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर रविवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान मंजीत कुमार निवासी पूरे दुर्गी कतरौली फूलपुर, रंजीत कुमार निवासी मुकुंदपुर होलागढ़, सचिन कुमार मौर्य निवासी बलकरनपुर सोरांव, सतीश कुमार निवासी कपसा बहरिया, आकांक्षा यादव निवासी अतनपुर रामगढ़ कोठारी बहरिया, श्वेता पटेल निवासी रायपुर पट्टी प्रतापगढ़ और पूनम पट...