प्रयागराज, मार्च 18 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज चार्जशीट दाखिल की है। गिरोह के चार सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जबकि मुख्य आरोपी ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर व सोनू सिंह यादव पहले से ही जेल में बंद हैं। गिरोह के शेष 11 आरोपियों की गिरफ्तार के लिए गठित टीमें लगातार दबिश दे रही है। नवाबगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि एक साल पहले पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार जेल भेज गया था। हालांकि आरोपी जमानत पर बाहर आ गए थे। मामले की विवेचना के बाद गिरोह के सभी 17 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरोह के चार सदस्य को गिर...