रांची, मार्च 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग आरटी एक व दो की 23 मार्च को प्रस्तावित भर्ती परीक्षा पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को परीक्षा के एक दिन पहले से अलर्ट रहने को कहा। निर्देश दिया कि बरियातू रोड के राजकीय बालिका प्लस टू विद्यालय में बने परीक्षा उप केंद्र पर 22-23 मार्च को कोई अन्य कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय से प्रश्न पत्रों के पैकेट पहुंचाने एवं समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिका एवं अन्य कागजातों को जीपीओ में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों के साथ पुलिस को लगाने को भी कहा। बैठक में आयुक्त के सचिव आलोक कुमार, एसएसपी चंदन सिन्हा, एडीएम राजेश्वर नाथ आलोक, सार्जेंट मेजर, कांके के बीडीओ, सहायक अभियंता, स्कूल के प...