प्रयागराज, जून 26 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं में गलत/विवादित प्रश्नों से उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रतियोगी छात्रों ने गुरुवार को ज्ञापन दिया। साथ ही आगामी परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के सुझाव दिए। संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच के संयोजक पंकज पांडेय का कहना है कि पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा सहित पूर्व की विभिन्न परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों में त्रुटिपूर्ण और विवादित प्रश्नों के कारण अभ्यर्थियों के बीच भारी असंतोष और अनिश्चितता है। अभ्यर्थियों ने मांग की कि समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) और पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की एक स्वतंत्र समिति गठित की जाए। प्रश्नपत्र निर्माण की प्रक्रिया में विवादित/त्रुटिपूर्ण...