नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- मोहन भंडारी,पूर्व अध्यक्ष, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड में एक बार फिर नकल माफिया ने युवाओं के भविष्य को दांव पर लगा दिया है। यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूके ट्रिपल एससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर पुनः लीक हो गया। इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को जांच सौंपी गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह दूसरी बार है, जब उत्तराखंड में कठोर नकल विरोधी कानून लागू होने के बावजूद ऐसी घटना सामने आई है। उत्तराखंड एक युवा-प्रधान पर्वतीय राज्य है, जहां लाखों युवा भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से अपने भविष्य को संवारने का सपना देखते हैं। पेपर लीक होने की वजह से युवाओं का समय, मेहनत और धन, तीनों बर्बाद होते हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उत्त...