लखनऊ, अगस्त 11 -- विधानसभा में पेश लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने विधानसभा में उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक पेश कर दिया है। इसके तहत लोकसेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं को और भी फूलप्रूफ बनाने के लिए चार सेटों में प्रश्नपत्र बनवाए जाएंगे। अभी तक तीन सेटों में इसे तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही अलग-अलग रंग के लिफाफे में गोपनीय कोड के साथ प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों पर भेजा जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक -2025 विधान सभा व विधान परिषद में रख दिया गया। अधिनियम -1985 की धारा 10 की उपधाराओं एक, तीन, चार व पांच में संशोधन किया गया है। उपधारा एक में अभी तीन सेटों में प्रश्नपत्र तैयार किए जाने की व्यवस्था है। उपधारा-तीन में पेपर सेट करने वाले विशेषज्ञों से प्राप्त प्रश्नपत्रों को मु...