हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी। राज्य में लगातार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के विरोध में बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदर्शन किया। बुद्धपार्क में किए गए प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक दलों के संरक्षण में प्रदेश में नकल माफिया मजबूत हो रहा है। युवाओं को रोजगार देने में प्रदेश सरकार फेल हो गई है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का पेपर बाहर आने की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, भुवन चंद्र जोशी, हीरा सिंह बिष्ट, सुशिल उनियाल, चंद्र प्रकाश, हरीश कोटलिया, प्रमोद सती, भुवन बिष्ट, मुकेश पांडे, उत्तम सिंह, गोविंद सिंह, श्याम सिंह नेगी, पीताबंर, उत्तम सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...