आगरा, नवम्बर 13 -- डिपो इन दिनों चालकों की कमी से जूझ रहा है। इसके चलते निगम की बसों के संचालन में चालकों पर अतिरिक्त भार रहता है। इस की कमी को पूरा करने के लिए गुरुवार को संविदा चालक भर्ती के लिए 12 अभ्यर्थियों का टेस्ट लिया गया। चयन समिति के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज चेक किए। इसके बाद बाईपास मार्ग पर पहुंचकर अभ्यर्थियों ने बस चलाकर टेस्ट दिया। संविदा चालक भर्ती प्रक्रिया के लिए 14 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। भर्ती प्रक्रिया में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ओम प्रकाश, एटा स्टेशन इंचार्ज देवेंद्र, कासगंज, स्टेशन इंचार्ज, चरनदास, कार्यशाला प्रभारी सत्यवीर सिंह ने पहले अभ्यर्थियों के प्रमाण व उनके ड्राइविंग लाइसेंस की गहनता से जांच की। ड्राइविंग लाइसेंस की जांच ऑनलाइन पोर्टल पर की गई। इसके बाद चयन समिति क...