लातेहार, जनवरी 9 -- लातेहार, संवाददाता। जिला नियोजन कार्यालय ने शुक्र्रवार को जिला स्‍टेडियम परिसर में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया। मौके पर उन्‍होने जिला नियोजनालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं तथा भर्ती कैम्प पर विस्तृत प्रकाश डाला । श्री कुमार ने कहा कि जिला नियोजनालय युवक व युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है। उन्‍होने बताया कि 20 जनवरी को भर्ती कैंप और आगामी माह में रोजगार मेला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। भर्ती कैंप में विभिन्‍न कंपनी व प्रतिष्‍ठानों के द्वारा 14 अभ्यर्थियों को चयन किया गया एवं 18 अभ्यर्थियों को अगले राउंड के सूचीबद्ध किया गया। भर्ती कैंप मे लगभग 155 युवक व युवतियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत संचालित कौशल के...