धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ में सोमवार को आयोजित भर्ती कैंप पर आदिवासियों की जनाक्रोश रैली का असर पड़ा। चार कंपनियों की ओर से घोषित 1050 वैकेंसी के लिए दिनभर में मात्र 70 युवा ही पहुंचे। कंपनियों की ओर से काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन सड़क जाम व वाहनों के जाम में फंसने के कारण युवाओं को नियोजनालय में पहुंचने में परेशानी हुई। भर्ती कैंप में पहुंचे 70 युवाओं ने बायोडेटा जमा किया। विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर दो कंपनियों ने 19 का चयन अंतिम रूप से किया। इनमें से प्रेझा फाउंडेशन रांची ने 9 व करमा इंडिया इंटरप्राइजेज ने 10 को चुना है। इससे पहले पदमा कुमारी नियोजन पदाधिकारी धनबाद ने सभी का स्वागत करते हुए नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। भर्ती कैंप में लगए गए स्टॉल का भ्रमण किया। कई...