देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर। झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में बुधवार को जिला नियोजनालय देवघर द्वारा एक दिवसीय भर्ती-कैम्प का आयोजन किया गया। भर्ती कैम्प का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी देवघर प्रीति कुमारी के देख-रेख में किया गया। जिसका उद्घाटन एआईआईएलएसजी कुंडा हथगढ़ देवघर के केन्द्र प्रबंधक देव डागर ने किया। मौके पर मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि जिला के स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आने वाले दिनों में भी लगातार भर्ती-कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कहा कि बुधवार को आयोजित भर्ती कैंप में निजी क्षेत्र के 2 नियोजक / कंपनी तथा रोजगार तलाश रहे 262 स्थानीय युवक-युवतियों ने भाग लिया। जिसमें नियोजकों द्वारा 27 युवक-युवतियों को शार्ट लिस्टेड किया गया और अंतिम रूप ...